आसान नहीं है ,
कि तुमको
शब्दों में समेटा जाये ,
कि तुमको
भावों में सहेजा जाये
आसान नहीं है |
अभिव्यक्ति जीवन की
है तुमसे ,
सम्बल और शक्ति
है तुमसे !
तुम्हे बातों में बताया जाये
आसान नहीं है!
ख़्वाबों की ताबीर
है तुमसे ,
मुश्किलों की तदबीर
है तुमसे |
दिल खोल सुनाया जाये ,
आसान नहीं है |
-अमृता श्री
