जब लक्ष्मी जी के आगमन का समय नजदीक आने लगता है तब हम सब डबल जोश से दिवाली की सफाई में जुट जातें हैं | ऐसे में हमारी नज़र जाती है सीलिंग फैन पर !हमारी हिम्मत जरा चुकने लगती है ,पर हम हार मानने वाले कब हैं | कमर कस कर सीलिंग फैन की सफाई में जुट जाती हैं हम !
पर ज़रा ठहरे ,सीलिंग फैन की सफाई में शायद मेरे टिप्स आपको काम आ जाये जिससे बिना किसी गंदगी को बढ़ाये हुए सीलिंग फैन को ना सिर्फ साफ कर सकती हैं बल्कि पंखा नया जैसा चमक लेकर आएगा इसकी भी गारंटी है |
आईये फिर बिना देर किये सीखते है कि आखिर हम ऐसा क्या करें जिससे फैन तो साफ हो जाये ,पर नीचे गंदगी न फैले |
सबसे पहले बनाते है,घर के समानो से बना हमारा खुद का क्लीनर !
एक छोटी कटोरी पानी ले और उसमे मिलाएं एक चम्मच शैम्पू ,और एक चम्मच तेल ( चमक के लिए) इसे अच्छी तरह मिला लें | आपके घर में उपलब्ध सामानों से आपका क्लीनर मिनटों में तैयार हो गया|
पंखे को कैसे करे क्लीन बिना किसी गंदगी फैलाये
आपको चाहिए :
1 स्पंज का चौकोर टुकड़ा /या पुराना धुला मोजा (ताकि कोई स्क्रैच न पड़े )
2 .घर का क्लीनर
3. सूती कपडे का बना पुराने तकिये का कवर
विधि :सबसे पहले पंखे के ब्लेड को बारी -बारी से तकिया का कवर पहनाये और हाथो का दबाब डालते हुए सारी धूल तकिये के कवर में भरती जाये | फिर स्पंज /या पुराने धुले मोज़े को क्लीनर में भींगा कर ,निचोड़ कर पंखें की सफाई कर डाले |
बाद में तकिया के कवर की गंदगी को डस्टबिन में उलट कर साफ़ कर लें |
हैं न यह उपयोगी टिप्स ! पसंद आयी हो तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले |
Written by अमृता श्री