मुहब्बत का ऐसा असर हो गया है ,
कि हर ओर बस तू ही तू रह गया है|
ज़िंदगी है बस एक सराब की मानिंद ,
और तू मेरा अब्र-ए-करम बन गया है !
इस काली रात के सन्नाटे है हर सू,
तू रोशनी में लिपटा सहर बन गया है |
बज़ाहिर ,तू है तो हासिल है सब कुछ ,
तू खुदा का मुझपे करम बन गया है|
-अमृता श्री
सराब- मृगतृष्णा
अब्र-ए-करम -बख़्शिश का बादल
सहर -सुबह
बज़ाहिर – यक़ीनन
Just superb
LikeLiked by 1 person