तुझमे देखा है ,एक दरिया भी और किनारा भी,
रिश्ता ही कुछ ऐसा है ,तुम्हारा भी ,हमारा भी !
बहती हुई हवाओं ने दरख्तों को चुपके से गवाही दी है ,
रिश्तो पर पड़ी रेत को हमने ,उड़ाया भी ,बहाया भी !
निश्चिन्त सफर करना इन कश्तियों के मुकद्दर में कहाँ ?
किनारों ने अक्सर, इनको डुबाया भी ,बचाया भी !
इंतज़ार में तेरी मुहब्बत ,”यकीं “बैचैन रहा रात भर,
याद ने उसकी आ -आकर, हंसाया भी, रुलाया भी !
-अमृता श्री
Bahut khub
LikeLiked by 1 person
वाह। वाह। बेहतरीन रचना।👌👌
LikeLiked by 1 person
Nice 👌
LikeLike
बहुत खूबसूरत रचना
LikeLike
ख़ुबसूरत
LikeLike